दोस्तो आजकल सभी लोग लोग पैसे की तरफ भागे जा रहे हैं। पैसे कमाने की दौड़ में जवान , बूढ़े तो क्या बच्चे तक इससे अछूते नहीं है ,जैसा पैसे तो मानो अमृत के सामान हो गया है कि एक बार लिया तो हमेशा के लिए अमर। परन्तु इस भाग दौड़ में लोग ये भूल जाते हैं कि पैसा कामना कोई बच्चो का खेल नहीं है। पैसे को पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। कभी कभी यही लोग गलत काम कर बैठते है तो कोई गलत लोगो के झांसे में पड़ जाते है।
आजकल ये आमबात हो गयी है कि लोगो को धोका देकर Government जॉब लगाने के नाम पे अच्छी खासी रकम वसूल ली जाती है।
कैसे बचे इन चीजों से ?
- सबसे आसान रास्ता यही है कि किसी भी ऑफर को सुनने के बाद सोचे की क्या मेरी एजुकेशन उस जॉब के लिए परफेक्ट है. अगर नहीं है तो इसका मतलब है की सामने वाला व्यक्ति आपको बेफकूफ बना रहा है |
- ऑफर देने वाले व्यक्ति के बारे में जानने का प्रयास करे।<>
पैसा कैसे कमाए ?
अगर आप online पैसा कमाना चाहते है तो आपको आप वेबसाइट और Blogging, Google ,Facebook ,Youtube etc के माध्यम से पैसा कमा सकते है। ये कंपनी कभी भी आपको धोखा नहीं देती है। बस इनकी कुछ शर्ते पूरी करनी होती है। आइये थोड़ा डिटेल में जानते है।
हम इस ब्लॉग में आपको ये बताऐंगे कि वेबसाइट और ब्लॉग की हेल्प से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं.
Website & Blogging :
step 1 : आपको इसके लिए अपना एक डोमेन और होस्टिंग लेना होगा।
step 2 : अगर आप developer नहीं है तो आप WORDPRESS में ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले ये सोचना होगा की आप किस चीज के बारे में अच्छे से जानते है। आपको अपने interest के हिसाब से टॉपिक सेलेक्ट करना है। जैसे की अगर आप टेक्नोलॉजी में अच्छी जानकारी रखते है तो आप technology में ब्लॉग लिखना start कर सकते है। अगर आप cooking में अच्छे है तो आप अपना ब्लॉग इस topic में बना सकते है।
आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट में कम से कम 15 -20 ब्लॉग लिखने होंगे।
Step 3 : Google Adsence के लिए अप्लाई करो। अगर Google ने approve कर दिया तो आपकी वेबसाइट में Google ad चलने start हो जायेंगे।
जितने लोग आपकी वेबसाइट में आएंगे और ad पे click करेंगे उसका पैसा Google आपको ट्रांसफर कर देगा।
वेबसाइट में लोगो को कैसे लाये :
अब आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट में अधिक से अधिक लोगो को कैसे लाये ? लोगो को वेबसाइट में लाने के लिए आपको SEO के साथ साथ अन्य चीजे भी सीखनी होंगी. अगर आपको digital marketing आती है तो आप ये काम आराम से कर सकते है। अगर आपको नहीं पता तो आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखे या आप कोई इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते है।
Benifit (फायदे ) :
- कोर्स करने के बाद आप खुद का बिज़नेस कर सकते है ,अगर आपका बिज़नेस पहले से ही है तो आप उसको ऑनलाइन grow कर सकते हो |
- आप आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब कर सकते है क्यूंकि इस जॉब के लिए कोई विशेष योग्यता की जरुरत नहीं है | एक सर्वे के मुताबिक 2020-21 में डिजिटल मार्केटिगं से सम्बन्धित 20 लाख जॉब की मार्केट में डिमांड होगी |
- अगर आप देहरादून में रहते है और डिजिटल मार्केटिगं के बारे में कुछ भी जानना चाहते है तो yaha click kare या हमे कॉल करे 7037441036 . आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |Note : अगर आप देहरादून में नहीं रहते है तो आप हमारी घर बैठे ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए हमे कॉल करे (7037441036). या तो email करने के लिए क्लिक करे – Email से contactThanks For Being Here. Good LuckDigital marketing instituteJoin Diston institute for digital marketing courses. Diston institute is training division of Diston infotech pvt ltd. Here you can learn each and everything from website designing to digital marketing.For more info please visit www.distoninstitute.com or you can call us on 7037441036